जातिवादी नेता आतंकवादी से भी खतरनाक – प्रेम जी
पटना । राष्टीय एकता शिविर अरुणाचल प्रदेश में भाग लेने हेतु प्रेम यूथ फाउंडेशन के एक दर्जन स्वयंसवको को युवा आवास पटना से फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने बताया कि देश की एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हम संकल्पित है । आज देश में जाति धर्म,भाषा ,रंग,क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है वो दूर्भाग्य पूर्ण है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । देश मे हिन्दू,मुश्लिम,सिख,ईसाई,जैन,पारसी,वौद्ध वहाई एक साथ रहते है । आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव की मिशाल पूरी दुनिया देती है । जातिवादी नेता आतंकी से भी खतरनाक है । आज कुछ लोग जाति गिनने में लगें है ये सत्तालोलुप लोग जातिवाद और धार्मिक उन्माद के सहारे सत्ता में बना रहना चाहते है यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।जन्म के समय हर बच्चा जैविक और दैविक रूप से समान होता है हम अपने सुविधानुसार उसे जाति और मजहब का पाठ पढ़ाते है और उस कोमल मस्तिष्क में इस तरह से नफरत का बीज वो दे देते है कि वो पूरा जीवन इसी में जीता है और इससे बाहर नही निकल पाता है । जाति कर्म के अनुसार बना है जो बाद में जन्म आधारित हो गया । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जात पात और धर्म की भावना से ऊपर उठकर देश के उत्थान के लिए आगे आये । वही मुख्य स्वयंसवक दिलीप कुमार ने बताया कि फाउंडेशन पूरे बिहार में तीस हजार युवा साथी बना रहे है जो लोगो को जागरूक करेगे साथ ही युवा क्लब का गठन कर कौमी एकता को मजबूत किया जा रहा है । हजारों स्वयंसवक दुनिया भर घूम घूम कर प्रेम ,शांति और भाईचारे का संदेश दे रहें है । दल में दर्जनों स्वयसेवक शामिल हैं । दल के नेतृत्व सुधांशू कुमार करेगे ।