ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

कैंसर के इलाज के नतीजों को बेहतर करने में सहायक हो रही रेडिएशन थेरेपी: आरजीसीआई

पटना। रेडिएशन थेरेपी कई प्रकार के कैंसर के इलाज का प्रभावी तरीका बनी हुई है। टेक्‍नोलॉजी में सुधार से इलाज के नतीजे बेहतर हुए हैं और साइड इफेक्‍ट कम हुआ है। रेडिएशन ऑन्‍कोलॉजिस्‍ट अन्‍य विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे कैंसर के मरीजों में लॉन्‍ग टर्म साइड इफेक्‍ट को कम करने और इलाज के बाद उनके जीवन की गुणवत्‍ता को बेहतर करने में मदद मिलती है। दिल्‍ली स्‍थित राजीव गांधी कैंसर इंस्‍टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (आरजीसीआई) में रेडिएशन ऑन्‍कोलॉजी विभाग के यूनिट हेड एवं सीनियर कंसल्‍टेंट डॉ. कुंदन सिंह चुफाल ने यह बात कही। वह आईएमए बिल्‍डिंग पटना में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बिहार और आरजीसीआई द्वारा आयोजित डॉक्‍टरों के सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता डॉ. श्‍याम नारायण प्रसाद (प्रेसिडेंट), डॉ. अशोक कुमार (सेक्रेटरी) और डॉ. शिवेंद्र सिन्‍हा (वित्‍त सचिव), आईएमए मुख्‍यालय, बिहार ने की। नवीनतम रेडिएशन थेरेपी तकनीकें आईएमआरटी, एसबीआरटी, प्रोटॉन थेरेपी और आईजीआरटी में बहुत सटीक तरीके से और उचित मात्रा में रेडिएशन को शरीर में पहुंचाया जाता है। इससे आसपास के टिश्‍यू को कम से कम नुकसान पहुंचता है। डॉ. चुफाल ने कहा कि इलाज के नतीजों को बेहतर करने में इम्‍यूनोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी एक-दूसरे की पूरक हो सकती हैं। रेडिएशन थेरेपी कैंसर कोशिकाओं के प्रति इम्‍यून रेस्‍पॉन्‍स को बढ़ा सकती है, जबकि इम्‍यूनोथेरेपी कैंसर कोशिकाओं पर रेडिएशन के प्रभाव को बढ़ाने में सक्षम है। इम्‍यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज का ऐसा तरीका है, जिसमें शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम को कैंसर कोशिकाओं पर हमले के लिए प्रेरित किया जाता है। कैंसर के इलाज के बाद रेडिएशन थेरेपी का प्रयोग कैंसर से ठीक हुए लोगों के जीवन का स्‍तर सुधारने में कई तरह से किया जा सकता है। यह दर्द कम करने, दोबारा कैंसर होने के खतरे को कम करने और जीवन को सुगम बनाने में सहायक हो सकती है। मुंह के कैंसर के सर्जिकल ट्रीटमेंट के विकल्‍पों को लेकर आरजीसीआई की कंसल्‍टेंट-सर्जिकल ऑन्‍कोलॉजी डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि कंपोजिट रिसेक्‍शन और जीभ की सर्जरी इसके इलाज के सबसे सामान्‍य विकल्‍प हैं। डॉ. सीमा ने आगे कहा कि वर्तमान समय में मुंह के कैंसर की सर्जरी के बाद बेहतर कॉस्‍मेटिक एवं फंक्‍शन के लिए रीकंस्‍ट्रक्‍टिव सर्जरी उपलब्‍ध है। बोलने में समस्‍या और खाने को निगलने में परेशानी होना, सर्जरी के बाद की सबसे आम समस्‍या हैं और फिजियोथेरेपी से इसका हल निकल सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.