प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक दिल्ली रबाना
पटना । राष्ट्रीय एकता शिविर दिल्ली में भाग लेने हेतू प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवको के जत्था को फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने बताया कि मनुष्य जन्म के समय सब जैविक और दैविक रूप से समान होता है । जब हम जंगल में थे नँगा घुमा करते थे कच्चा माँस खाते थे उस समय क्या जाति और धर्म रहा होगा । आदिकाल में हमारे पुरखों ने प्रकृतिक को ईश्वर मान कर पूजने लगे जिसे हम आज भी मान रहें है कोई सूर्य को पूजा करता है तो कोई चाँद को कोई उत्तर दिशा में भगवान को मानता है तो कोई दक्षिण । भारत दुनिया का बेजोड़ देश है जहाँ हिन्दू,मुश्लिम, सिख,ईसाई, जैन,पारसी,बौद्ध,वहाई एक साथ सद्भाव से रहते है । तीन हजार से अधिक भाषा और हजारों जाति के लोग निवास करते है । जाति और धर्म मानव निर्मित है । आये दिन देश मे कुछ सत्तालोलुप नेताओं की ओर से लगातार जाति, धर्म,भाषा,क्षेत्र और रंग के नाम पर लोगों को बांटने का षड्यंत्र रचा जाता है जिससे लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है । राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है । उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि जात पात और धर्म के भावना से ऊपर उठकर देश के उत्थान के लिए आगे आये । जत्था का नेतृव सुधांशू राज कर रहे है । सुधांशू ने बताया कि शिविर में पूरे देश से युवा/युवति जुट रहे है । वे एक दूसरे के रहन सहन, खान पान, संस्कृति सभ्यता से अवगत होंगे साथ ही अपने अपने क्षेत्र के लोककलाओं का भी प्रदर्शन करेंगे ।