प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक गुवाहाटी में सम्मानित
पटना। रॉयल ग्लोवल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी , आसाम में पीस यूथ लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ बिहार,हरियाणा, छत्तीसगढ़, आसाम के युवा /युवति शामिल हो रहे है । बिहार के टीम लीडर सोनू ने बताया कि विश्व शांति आपसी सद्भावना मनुष्य के जीवन में अति महत्वपूर्ण है । आज हर व्यक्ति कम ही समय में सब कुछ पा लेना चाहते है । व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है । यह प्रशिक्षण ब्यवहार परिवर्तन के लिए जरूरी है । आज हर व्यक्ति भौतिक सुखों के पीछे पागल बना हुआ है सब कुछ पा लेना चाहता है । प्रकृतिक संसाधनों के दोहन से पर्यावरण को खतरा है । प्रेम शांति और भाई चारे को लेकर देश भर में अभियान चलाया जायेगा । फाउंडेशन लगातार शांति और सद्भाव को लेकर दुनियाभर में टीम भेजकर प्रेम फैला रहा है । टीम में सुजाता भूषण, बेबी कुमारी, कृति कुमारी, आदित्य गुप्ता, सुमित कुमार, हिरालाल, कृष्णा कुमार,आलोक कश्यप,शिबम कुमार,प्रियांशु कुमार,मनी कुमार,विवेक कुमार, शिबम कुमार समेत बीस युवा शामिल हैं ।