सरकार महिलाओ को मुफ्त यात्रा और छात्रों तय फेयर से 50% कम पैसे में यात्रा का लाभ दें : लोकमंच
पटना । भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली, कर्नाटक एंव अन्य राज्यों में सरकार महिलाओ को सरकारी बसो में मुफ्त यात्रा करने दे रही है तो बिहार में बिहार सरकार भी बिहार परिवहन निगम की सरकारी बसो में माताओ (महिलाओ) बहनो को यात्रा मुफ्त करे और साथ ही स्कूल या कॉलेजों के छात्रों की सरकार द्वारा तय फेयर (भारे) से आई कार्ड पर यात्रा करने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत कम पैसे में यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने का निवेदन किया है ताकि अन्य राज्यों की तरह बिहार की महिलाओं को मुफ्त और छात्रों को 50 प्रतिशत कम पैसे में यात्रा का लाभ मिल सकें। बिहार सरकार अगर लोकमंच के इस निवेदन को स्वीकार करती है तो बिहार के कई परिवार को इसका लाभ मिलेगा। परिवार के एक सदस्य का भी फेयर ऑफिस स्कूल,कॉलेज या अन्य कामो में आने जाने से बचाता है तो उस पैसे का इस कमर तोड़ महंगाई में लोग बाग को परिवार चलने में सहायक साबित होगा। जिससे किसी भी परिवार को मदद मिल सकेगी।