नाटक के जरिए की अपील- रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाएं
फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच की ओर से साप्ताहिक (रविवारीय) नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं अमन राज द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक- “रक्तदान जीवनदान” की प्रस्तुति वाल्मी, फुलवारी शरीफ में की गई।
नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वरबद्ध गीत- हमें रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाना है, करें रक्तदान हम, ये संदेशा घर-घर तक पहुंचाना है… से की गई।
नाटक के माध्यम से यह दिखाया गया कि एक नव युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है। बहुत देर तक लोग देखते रहते हैं तभी एक वृद्ध फोन करके एंबुलेंस बुलाता है और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके परिवार को फोन करके बुलाता है। तब डॉक्टर कहते है कि अस्पताल में लेट से पहुंचने के कारण इसका खून ज्यादा निकल चुका है। इसलिए आपलोग जल्द से जल्द खून का इंतजाम कीजिए। इनका स्थिति बहुत नाजुक होते जा रहा है। उसके पिता अपने परिवार के लोगों तथा अपने मित्रों से खून देने के लिए बहुत अनुरोध करता है। परंतु वे सभी बहाना बना कर वहाँ से चले जाते हैं। उसके पिता दलालो को हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि आप जितना भी पैसा ले लीजिये लेकिन खून का इंतजाम कर दीजिये। इसी बीच एक अपरिचित व्यक्ति उसके बेटे को अपना खून देता है।खून डोनेट करने के बाद वह युवक रसमलाई खाते हुए कहता है कि नासमझी के कारण लोग रक्तदान करने से भागते है। ब्लड डोनेट करने पर हुई रक्त की कमी को दूर करने के लिए शरीर में तुरंत ब्लड सेल्स बनने लगते हैं।
मंच के वरीय रंगकर्मी महेश चौधरी ने कहा कि खून शरीर के लिए ईंधन की तरह काम करता है इसलिए इसकी आपूर्ति मानव से ही होती है। रक्त कोई कारखाने में पैदा नहीं होता है।अस्पतालो के ब्लड बैंको में खून की कमी के कारण गंभीर मरीजों की परेशानी हो रही है इसलिए आपलोगो से अपील है कि अधिक से अधिक रक्तदान कीजिये।
नाटक के कलाकार महेश चौधरी, सौरभ राज, अमन,करण, नमन, प्रमोद, रूपाली, गोलू, रंजन थे।