सात दिवसीय समर कैंप के समापन पर बच्चों ने लगाई चित्रकला प्रदर्शनी
कार्यशाला में बच्चों ने सीखी विभिन्न कलाएं
फुलवारी शरीफ। आर्टपीडिया फैकल्टी ऑफ़ फाइन आर्ट्स, बिरला कॉलोनी में चल रहे गर्मियों की छुट्टी में सात दिवसीय कार्यशाला के समापन पर बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। सात दिनों तक बच्चे इस कार्यशाला में विभिन्न कलाएं जैसे विजुअल आर्ट्स में इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, हेल्थ एंड लाइफ स्किल्स, विजुअल आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट क्लासेज,कथक डांस,बेकार के वस्तुओं से मूर्ति बनाना टैक्सटाइल कलर प्रक्रिया टाई एंड डाई प्रिंटिंग प्रक्रिया, मूर्तिकला, चित्रकला, प्ले- वे पद्धति से संगीत के साथ कविता पाठ, डिजिटल तकनीक का विषयों के साथ उपयोग एवं कत्थक डांस के साथ संगीत का प्रशिक्षण लिया। समापन समारोह में बच्चों के चित्रकला प्रदर्शनी का सभी अभिभावकों ने लुफ्त उठाएं। उन्होंने आर्टपीडिया के इस सराहनीय प्रयास का सराहना किए और कहा कि बच्चों को समय- समय पर इस तरह की गतिविधियों से जोड़ना चाहिए जिससे कि बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनके कौशल विकास में मदद मिलता है। इस मौके पर मौजूद आर्टपीडिया के संस्थापक अनीता गुप्ता ने बताया कि बच्चों में सात दिनों तक खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने सिर्फ कला की बारीकियों को ही नहीं जाना बल्कि मनोरंजन के साथ शारीरिक मानसिक और रचनात्मक योग्यताओं का भी विकास हुआ। बच्चे में कला के विभिन्न बारीकियों को सीखने की उत्सुकता रही। सात दिनों में अलग-अलग गतिविधियों के लिए आए विशेषज्ञ नेहा कुमारी,विवेक राज विक्की,रवि कुमार ,पूजा राय, सुजीत कुमार, विकास कुमार, रवि राज ने कला की बारीकियों को समझाया। इस दौरान ईशा सिंह और सुनीता कुमारी ने नन्हे बच्चों को रंग-बिरंगे कागजों से क्राफ्ट सिखाया।