लोकप्रियता के शीर्ष पर हैं पीएम मोदी : नंदकिशोर
पटना। पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने पीएम मोदी को एक सर्वे में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि भारतवासियों के लिए यह यह गर्व का विषय है कि पीएम मोदी लोकप्रियता के शीर्ष पर पिछले कई वर्षों से विराजमान हैं। श्री यादव ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा कायम है। जब से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से दुनिया के देशों द्वारा देश के दृष्टिकोण में भारी बदलाव आया है। एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी ने 77 प्रतिशत की अप्रुवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में फिर से पहला स्थान हासिल किया है। मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी किये गये सर्वे में कहा गया है कि पीएम मोदी ने 71 प्रतिशत से अधिक की अप्रूवल रेटिंग बनाए रखी है। 2022 से प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 प्रतिशत से ज्यादा रही है। पीएम मोदी ने आॅस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को पीछे छोड़ दिया है।