जनसेवक पर समायोजित हुएं बिना काम पर वापस नहीं लौटेंगे किसान सलाहकार
पटना। अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के सदस्यों का धरना प्रदर्शन गर्दनीबाग धरना स्थल पर दूसरे दिन भी जारी रहा। राज्य के किसान सलाहकार जनसेवक पर समायोजित हुएं बिना काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। इस संबंध में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से लंबे समय से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है मगर उनकी माँगों को लगातार अनदेखी की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में कार्यरत किसान सलाहकार लागातार अपने संघ के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर लागातार अभ्यावेदन कृषि विभाग एवं बिहार सरकार को दिया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 13000 रू मानदेय मे किसान सलाहकार भुखमरी की स्थिति में है। हमलोग से कृषि विभाग के अतिरिक्त चुनाव का कार्य, जनगणना का कार्य, दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति, राशन कुपन वितरण वगैरह कार्य लिए जाते हैं मगर मानदेय में वृद्धि नहीं होती। जबतक विभाग हमारी मांगो पर सहानुभुतिपूर्वक विचार नहीं करती है तबतक काम पर वापस नहीं लौटेंगे कार्यक्रम का संचालन गया जिला अध्यक्ष गौतम कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह अजय कुमार तिवारी, दिलिप कुमार, इम्तेयाज आलम, मृत्युंजय सिंह,विजय झा, अमन कुमार, संजीव यादव, मो मजहर, जइम अख्तर, पिंटु पासवान, अजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विमलेश कुशवाहा, ब्रजेश कुमार, अखिलेश सिंह, मनीष कुमार, दुगार्शंकर झा, भुनेश्वर यादव, नवीन कुमार, अमृता भारती, जूली कुमारी, बबीता कुमारी, अमृता कुमारी, सहित अन्य सलाहकारों ने धरना स्थल को संबोधित किया।