ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

नगर निगम के कर्मियों ने 8 सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन

पटना। बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी गर्दनीबाग के पास बिहार के विभिन्न स्थानीय निकायों, पटना नगर निगम सहित कर्मियों द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। दैनिक कर्मियों को नियमित करने, आउटसोर्स प्रथा खत्म करने, आउटसोर्स चालकों को पूर्व का वेतन देने और सबको 26 दिन का काम की गारंटी देने, ठिका प्रथा को समाप्त करने, सभी निकाय कर्मियों को समान रूप से सप्तम वेतनमान देने, अनुकंपा अभ्यर्थियों को नियुक्त करने और सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बकाये राशि का भुगतान करने आदि जैसे मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहाकि उन्होंने 40 साल तक गया में झाड़ू लगाया और अब वह डिप्टी मेयर बन गई हैं। वे देख रही हैं कि पूरा कर्मचारी भूखे मर रहा है। 8-10 हजार वेतन मिलता है। उसमें से सब क्या खाएगा और क्या अपने बाल बच्चा को खिलाएगा। पब्लिक लोग नाली को गन्दा करते है और ये कर्मचारी उसे साफ करते हैं। ऐसे लोगों का वेतन इतना कम है। नीतीश कुमार जरा निगम के कर्मचारी पर ध्यान दें, नहीं तो हमलोग बाल बच्चा को लेकर उनके दरवाजे पर मर जाएंगे।’ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि बिहार के विभिन्न नगर निकाय, नगर पार्षद, नगर पंचायत में काम करने वाले दैनिक मजदूरों की सेवा को नियमित करने की हमारी मांग है। ये सफाई मजदूर जो स्वच्छता दूत के रूप में जाने जाते हैं और लोगों को स्वच्छ वातावरण समर्पित करते हैं, वैसे मजदूरों को सरकार नियमित नहीं कर रही है इसलिए यह लड़ाई उसके लिए है। हमारी मांग है कि दैनिक मजदूरों की सेवा नियमित हो, आउटसोर्स प्रथा खत्म हो, और पूरे नगर निकायों में समान वेतनमान, पेंशन, आदि लागू हो और अनुकंपा पर बहाली हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.