प्रभारी जिला पदाधिकारी गया सह उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के अद्दतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बिहार राज्य में योग्य लाभार्थियों को मार्च 2022 तक शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों तथा स्वास्थ विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में छूटे हुए योग्य लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव हेतु टीका लेने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष तथा 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिया जाना है साथ ही कोविड-19 के दूसरे दौर के आच्छादन के 9 माह अवधि पूर्ण किए सभी हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने प्रखंडों में छुटे हुए व्यक्तियों को सर्वे कराते हुए टीका दिलवाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से संबंधित गतिविधियों का संचालन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि सभी वार्डों में 14 से 19 फरवरी तक राज्य के पंचायती राज संस्थानों के वार्ड स्तर पर नए चयनित जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाएं तथा आम सभा आयोजित करते हुए लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करें।
उन्होंने निदेश दिया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को आंगनवाड़ी सेविका सहायिका द्वारा सर्वे लिस्ट के आधार पर टीम गठित कर टीकाकरण कार्य मे तेजी लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।