सैदपुर-पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क निर्माण कराने के माॅग को लेकर आंदोलन
पटना। जन संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में सैदपुर-पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क निर्माण कराने के माॅग को लेकर एंव सैदपुर से नाला पर मेट्रो लाइन का विस्तार कर गायघाट कंगनघाट से होते हुए दीदारगंज तक मेट्रो लाइन का विस्तार करने के मांग को लेकर सैदपुर रैन बसेरा के पास “सत्याग्रह ” दिया गया । सत्याग्रह आंदोलन में सैकड़ो की संख्या में प्रमुख गणमान्य नागरिको ने भाग लिए। सत्याग्रह में उपस्थित नागरिको ने कहा कि सैदपुर- पहाड़ी नाला लगभग चार किलोमीटर लम्बा ,घनी आवादी वाले क्षेत्रो से होकर सहर के बीचों-बीच गुजराती है नाला के दोनो किनारे पर दीवाल नही रहने के कारण आये दिन दुर्घटना घटते रहता हैऔर अभी तक इस नाला मेंसैकरो व्यक्तियो से भी अधिक लोगो को गिरकर मृत्यु हो चुका है।शहर का सारा गंदगी एंव सीवरेज का गन्दा पानी इसी नाला में गिरता है नाला खुला और कच्चा रहने के कारण नाला के आसपास का भूगर्भ जल और हवा दोनो भी प्रदूषित हो गया है ।सरकार के संवेदनहीनता के कारण ही नाला के आसपास के नागरिको नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है।
बैठक में उपस्थित सभी ने एक स्वर से राज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार दोनो मांग करते हुए कहा है कि सैदपुर के पास डा•अब्दुल कलाम साइंस सिटी एंव मैट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है दोनो स्थानो पर पटना सिटी से पहुंचने के लिए कोई सुगम सड़क नही है अगर सैदपुर नाला को पाटकर सड़क निर्माण करा दिया जाता है तो निश्चित रूप पटना सिटी से बांकीपुर आने जाने का एक सुगम मार्ग बन जाए गा।
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने सत्याग्रह आंदोलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार अभिलंब अपनी मंशा को अस्पष्ट करे कि सरकार नाला को पाटकर सड़क निर्माण कराना चहती है चुकी अभी तक पन्द्रह बार डी पी आर बना लेकिन पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग के आपसी सामंजस्य नही रहने के कारण
योजना खटाई पड़ जा रहा है सैदपुर नाला को ढककर सड़क बनाए बिना पटना को स्मार्ट सिटी का परिकल्पना नहीं की जा सकती है।सत्याग्रह आंदोलन का संचालन मोर्चा के महासचिव उमेश पंडित जी ने किया। कार्यक्रम को वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता नेअपने समवोधन में कहा कि सैदपुर नाला पर सड़क का निर्माण कराने के माॅगो पर अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो आने वाले दिनों में जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा और सैदपुर नाला को बालू भरकर जाम करने का भी काम करेंगे इसकी सारी जवाबदेही सरकार पर होगी। सत्याग्रह पर आदि मेहता के टीम आज दिन भर अनशन पर रहे और उन्हे अन्त जूस पिलाकर अनशन तुड़वाना गया।