अपने राजनीतिक फायदे के लिए संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार : जदयू
पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह और प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि ईडी डायरेक्टर के सेवा विस्तार मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नजीर है और इस फैसले के बाद बीजेपी को सीख लेनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि हर संविधानिक संस्था के प्रमुख पद पर नियुक्ति के मामले में बीजेपी राजनीति करती है और अपने अनुसार नियम और कायदे बनाती है। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि ईडी चीफ को एक्सटेंशन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के दावों को खारिज कर उसकी मानसिकता पर सवाल उठाए हैं। प्रवक्ताओं ने कहा कि विधायिका का न्यायिक शक्तियों में हस्तक्षेप करना संविधान की धारा 14 का उल्लंघन है लेकिन इस बात की जानकारी के बाद भी बीजेपी जन बूझकर नियमों का उल्लंघन करती है न्यायिक शक्तियों में हस्तक्षेप करती है। प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2021 के बाद संविधान का उल्लंघन कर बीजेपी ने ईडी के चीफ को सेवा विस्तार देकर सारी प्रक्रियाओं को तार तार किया जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने ताजा आदेश से साबित कर दिया।