भाई जी संदेश यात्रा को लेकर 5-6 अगस्त को पटना में बैठक
पटना ।देश और दुनिया के जाने-माने गांधीवादी विचारक , युवाओं के मार्गदर्शक तथा राष्ट्रीय युवा योजना के निदेशक रहे ब्रह्मलीन डॉ. एसएन सुब्बाराव जी (भाई जी )की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय युवा योजना बिहार इकाई की ओर से भाई जी संदेश यात्रा को लेकर दो दिवसीय तैयारी बैठक का आयोजन 5 -6 अगस्त को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय,पटना ( मीठापुर बस स्टैंड के पास) कैंपस में किया जाएगा ।इस दो दिवसीय तैयारी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रणसिंह परमार , एनवाईपी के ट्रस्टी सदस्य ओडिशा से मधु भाई ,भारत की संतान के निदेशक नरेंद्र भाई , एनवाईपी दिल्ली से धर्मेंद्र कुमार सहित सम्पूर्ण बिहार के गणमान्य लोग भाग लेगे । इस बैठक की अध्यक्षता अशोक भारत भाई करेंगे ।बैठक में डॉ. एसएन सुब्बाराव (भाई जी) के विचारो को सम्पूर्ण बिहार राज्य में जन जन तक पहुंचाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा।इस दो दिवसीय बैठक में यात्रा की रूपरेखा ,रूट चार्ट ,यात्रा व्यय एवं संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।बताते चले कि डॉ सुब्बाराव उर्फ भाई जी ने सम्पूर्ण जीवन शांति सदभावना, भाईचारा, विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम क़े माध्यम से समाजसेवा हेतु समर्पित कर दिया । इनके अथक प्रयास से ही महात्मा गाँधी सेवा आश्रम जौरा मे 654 बागियों का समर्पण हुआ। चम्बल घाटी शांति प्रक्रिया मे लगातार युवा शिविर की भूमिका मे चम्बल घाटी और देश की शांति सदभावना बनाने में भाई जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उसी समय सारे भारत मे धर्म, भाषा, प्रांतो, को लेकर झगड़ा ना हो इसी क़े लिए राष्ट्रीय युवा योजना क़े नाम से संगठन का 1970 मे निर्माण हुआ।पिछले 50 वर्षो मे डॉ. एस. एन. सुब्बाराव जी क़े निर्देशन मे हज़ारो शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे एकता, अखंडता, साम्प्रदायिक, सदभावना, भाईचारा, और राष्ट्र-निर्माण लाखो-लाख नौजवानो को तालीम दिया गया। भागलपुर बिहार दंगा शांति सदभावना शिविर, गोधरा, कंधमाल, बाबरी मस्जिद टूटने क़े बाद सदभावना रेल यात्रा, सेवा क़े कार्यक्रम मे लातूर भूकंप, उड़ीसा तूफान, कोरोना महामारी राष्ट्रीय युवा योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।विदेशो मे पिछले 35 वर्षो से गाँधी युवा शिविर भाई जी क़े नेतृत्व आयोजन किया गया था । इसी उद्देश्य क़े लिए आदरणीय भाई जी ने राष्ट्रीय युवा योजना के माध्यम से लाखों-लाख युवाओं को प्रेरणा दी और उन्हें देश सेवा हेतु तैयार किया।सुब्बाराव के विचारो को जन जन तक पहुंचाने के लिए निःसंदेह यह यात्रा कारगर होगी । भाई जी संदेश यात्रा की बैठक को सफल बनाने में वरिष्ठ गांधीवादी अशोक भारत भाई, सुनील सेवक , मुकेश झा ,आनंद भाई ,प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम भाई , दीपक भाई ,नीरज भाई, प्रभात भाई ,संजय कुमार बब्लू , सहित अनेकों कार्यकर्ता लगे हुए हैं। भाई जी संदेश यात्रा की तैयारी बैठक को लेकर युवाओं में हर्ष का माहौल है ।