ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

बिहारः जीतनराम मांझी को बीजेपी ने याद दिलाए पुराने दिन, कहा-यही हाल रहा तो हाशिए पर चले जाएंगे

पटना। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के सत्यनारायण भगवान की पूजा के संबंध में ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर बिहार विधान परिषद के सदस्य डा. प्रमोद चंद्रवंशी ने पलटवार किया है। बिहार पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के बयान को अभद्र, बड़बोलापन और अमर्यादित बताते हुए बीजेपी नेता ने इसकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि किसी को गाली देकर अपने समाज का हितैषी बनने के राजनीति स्वार्थ और समाज में फूट  डालने की ओछी राजनीति होती है, मांझी इसी रास्ते पर चल पड़े हैं। चंद्रवंशी ने कहा कि इस मार्ग पर चलकर मांझी को कुछ भी हासिल नहीं होगा, बल्कि वे राजनीति के हाशिए पर चले जाएंगे।

डा चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य की जनता जाति की राजनीति का काफी दंश भोग चुकी है। अब वह इन प्रकार की राजनीति को महत्व नहीं देने वाली है। डा. चंद्रवंशी ने कहा कि मांझी का दलित प्रेम उस समय कहां था जब 19 मई 2021 को पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड अंतर्गत मझुआ गांव में एक धर्म विशेष के लोगों ने दलितों पर हमला किया था। इस दौरान भाजपा को छोड़कर कोई भी राजनीति पार्टी वहां नहीं गई थी, क्योंकि उन्हें मुस्लिम वोट बैंक की चिंता सता रही थी। उन्होंने मांझी को इस तरह के अलगाव पैदा करने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार में अनुसूचित जाति के लोग आध्यात्म और भक्ति के मामले में सदियों से हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग बने रहे हैं। गोपालगंज के रहषु भगत की कहानी को कौन नहीं जानता, जिनकी भक्ति से प्रसन्न होकर माता भगवती कामख्या से चलकर थावे पहुंची थीं। यहां माता सिंहासनी भवानी के रूप में विराजित हैं। इसी तरह संत रविदास का कहना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा…और माता गंगे उनकी कठौती में विराजित थीं। उनकी भक्ति में इतनी शक्ति थी कि वह गंगा की धार पर पैदल चल पड़ते थे। वहीं पासवान समाज के लोग चुहरमल की आराधना भाव भक्ति के साथ करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.