दरभंगा। मब्बी ओपी क्षेत्र के मब्बी मधपुर गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। जहां से दहेज हत्या की कोशिश व प्रताडऩा मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें पीडि़ता के पति परिणय कुमार उर्फ बिट्टू और ससुर विनय कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। दोनों पिता-पुत्र 24 मई 2021 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की। जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई।

बताया जाता है कि मुजफ्फपुर जिले के सदर थानाक्षेत्र के गोबरसही डूमरी निवासी अनुराधा कुमारी की दूसरी शादी 2019 में मब्बी मधपुर निवासी पिरणय कुमार के साथ हुई। शादी से पूर्व अनुराधा को पहले घर से एक पत्र था, जिसे परिणय अपने साथ रखने का वादा किया था। लेकिन, शादी के बाद पहले घर के पुत्र को रखने से मना कर दिया। इसे लेकर परिणय और उसके माता-पिता हमेशा अनुराधा के साथ मारपीट करते थे। बाद में स्वजनों ने पंचायती कराई। बावजूद, ससुराल वालों में कोई सुधार नहीं हुआ। पहले घर के पुत्र को रखने के लिए दहेज की मांग करने लगे। इस बीच अनुराधा एक पुत्र को जन्म दी। इसके बाद भी दहेज के लिए सभी प्रताडि़त करते रहे। 21 मई 2021 को अनुराधा को जान से मारने की कोशिश की गई।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन अनुराधा को मायके ले गए। इसके बाद मुजफ्फरपुर के सदर थाना में 24 मई को ससुराल वालों के खिलाफ अनुराधा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस की दबिस बढऩे पर परिणय ने दबाव देने के लिए अपने ससुराल वालों पर लूट आदि सहित कई आरोप लगाते हुए मब्बी ओपी में शिकायत दर्ज करा दी। इस बीच डीएमसीएच में परिणय ने जख्म प्रतिवेदन भी बदलने की कोशिश की। लेकिन, उसका कोई पेंतरा काम नहीं आया। हालांकि, इस मामले में अब परिणय की मां की गिरफ्तारी शेष है।