तेजस्‍वी के सीएम बनने को लेकर साधु मामा ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

पटना। पूर्व सांसद साधु यादव (Ex MP Sadhu Yadav) ने अपने भांजे और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) पर एक बार फिर हमला किया है। बिना नाम लिए उन्‍होंने कहा है कि ये बिहार की जनता को दिग्‍भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जनता इनको पहचान चुकी है। बेरोजगारी यात्रा को उन्‍होंने ड्रामा करार दे दिया। उन्‍होंने यह भी कह दिया कि बिहार के सीएम के रूप में तेजस्‍वी की कभी ताजपोशी नहीं होगी। यहां किसी सीएम का बेटा मुख्‍यमंत्री नहीं बना है। यह बिहार का इतिहास है। इसके साथ ही पूर्व सांसद ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सराहना की। कहा कि जितना काम करना चाहिए था, वे कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। साधु यादव ने कहा कि ये अफसरों पर दबाव बनाते हैं कि सरकार बनाएंगे। लेकिन इन लोगों में क्षमता और बुद्ध‍ि कहां है कि ये सरकार बनाएंगे। दिवास्‍वप्‍न देख रहे हैं। इन लोगों में दम कहां है। क्षमता से न सरकार बनती है। कांग्रेस भी इनसे अलग हैं।

बिहार की जमीन पर कब्‍जा करेंगे और क्‍या 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा के जवाब में नेता प्रतिपक्ष बेराेजगारी यात्रा निकालने वाले हैं। इस बाबत एक पोर्टल से बात करते हुए साधु यादव अपने भांजे पर भड़क गए। उन्‍होंने कहा कि ई बेकार लोग हैं। बेरोजगार यात्रा की जो बात करते हैं, क्‍या वे रोजगार बांटेंगे। पीछे-पीछे रोजगार लेकर जाएंगे क्‍या। इनकी बातें ही बेबुनियाद है। ऐसे लोगों से काम चलने वाला नहीं। रोजगार तो सरकार बांटती है न, ई लोग कहां से बांटेंगे। इस क्रम में उन्‍होंने यह भी कह दिया कि ये लोग शक्तिविहीन हो चुके हैं। झूठ-मूठ का नौटंकी कर रहे हैं। इस यात्रा के बहाने ये लोग पूरे बिहार में जमीन का कब्‍जा करेंगे और कुछ नहीं। पूर्व सांसद ने इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार की सराहना भी कर दी। कहा कि सरकार तो मजबूती से चल रही है।

पहले भी भांजे पर भड़के थे साधु मामा 

मालूम हो कि तेजस्‍वी की रेचल से हुई शादी के बाद से ही साधु यादव काफी नाराज हैं। शादी के बाद उन्‍होंने लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) समेत लालू परिवार के तमाम लोगों पर विवादास्‍पद बयान दे दिया था। कहा था कि उन लोगों से इनका कोई रिश्‍ता नहीं है। इसके बाद तेजस्‍वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाला था। दोनों ओर से शब्‍दों के खूब तीर चले। हालांकि समय के साथ मामला शांत हो गया। लेकिन एक बार फिर साधु यादव के बयान से सियासत गरमाएगी। साथ ही साधु यादव का सीएम नीतीश कुमार के प्रति दिख रहा साफ्ट कार्नर भी भविष्‍य की राजनीति को लेकर चर्चा का दौर भी शुरू करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति