ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

पप्‍पू यादव और जीतनराम मांझी को बिहार में लाकडाउन बर्दाश्‍त नहीं, जानिए क्‍यों कर रहे विरोध

पटना। बिहार में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने पर चर्चा हो रही है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार शाम इसको लेकर बैठक कर करेंगे। इस बीच जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Ex MP Pappu Yadav) ने लाकडाउन की आशंकाओं को लेकर कड़ा विरोध किया है। उन्‍होंने कहा है कि ऐसा हुआ तो उनकी पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी (Party of Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने भी सरकार से संपूर्ण लाकडाउन नहीं लगाने की अपील की है। हम प्रवक्‍ता ने सीएम से आग्रह किया है कि बैठक में ऐसा निर्णय नहीं लें।

लाकडाउन नहीं है कोरोना का हल  

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाप अध्‍यक्ष ने कहा कि लाकडाउन ने आम आदमी के जीवन को तहस-नहस कर दिया है। कोरोना से ज्यादा लोग भूख और गरीबी से मर रहे हैं। लाकडाउन कोरोना का हल नहीं है।  दिन में रैली और रात में लाकडाउन, ये सब नहीं चलेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि कोरोना के नाम पर देश में छुट्टी और लूट मची हुई हुई है। कोरोना हमेशा बजट के पहले आता है, मार्च लूट के बाद खत्‍म हो जाता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि नए वैरिएंट ओमीक्रोन की मारक क्षमता बहुत कम है। इस कारण हायतौबा मचाने की जरूरत नहीं है। पप्‍पू यादव ने कहा कि कोरोना के नाम पर न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और अखबार सब मिलकर भय का वातावरण तैयार कर रही हैं जो सही नहीं हैं। यह राजनीतिक पार्टियों का एक सुनियोजित प्लान है। केंद्र से पैसे के आवंटन का समय आ गया है ऐसे में कोरोना का भय फैला कर पैसे की लूट शुरू होने वाली है। जाप सुप्रीमो ने कहा कि मंदिर ,मस्जिद, गुरुद्वारे, ट्रेन की भीड़, वर्तमान समय में राजनीतिक पार्टी की रैलियों में कोरोना आखिर क्यों नहीं होता है। यह सब पैसे की लूट मेडिकल माफियाओं का फैला हुआ जाल है।

संपूर्ण लाकडाउन का निर्णय नहीं लें सीएम 

जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने कहा है कि आज सीएम बड़ा निर्णय लेने वाले हैं। उनसे आग्रह है कि बैठक में संपूर्ण लाकडाउन का निर्णय नहीं लें। क्‍योंकि कोरोना से तो बिहार की गरीब जनता बच सकती है लेकिन लाकडाउन के कारण भूख से नहीं। हमने संपूर्ण लाकडाउन का असर देखा है। यह बिहार के हित में नहीं होगा। बिहार की अर्थव्‍यवस्‍था, गरीबों के हित में नहीं हेागा। इसलिए संपूर्ण लाकडाउन का निर्णय नहीं लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.