मधुबनी में सात क्विंटल गांजा की खेप लेकर असम से लखनऊ जा रहे ट्रक को पुलिस ने दबोचा

संस। सकरी थाना को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। असम से लखनऊ जा रही गांजा की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक पर प्लाई के बीच में करीब 60 बोरा गांजा की खेप जा रही थी। इसकी जानकारी बुधवार की शाम करीब पांच बजे सकरी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को हुई। उस समय वे पीएसआई नेहा निधि एवं पुलिस बल के संग एनएच-57 पर मोहनबढ़ियाम के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय झंझारपुर की ओर से तेजी से एक दस चक्का ट्रक आता दिखा। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ने वहीं निकट स्थित सूर्या ढाबा लाइन होटल पर गाड़ी खड़ी कर दी। संदेह होने पर पुलिस वहां पहुंच ट्रक की तलाशी लेने लगी। जिस क्रम में 10 चक्का ट्रक पर लदे प्लाई के बीच रखे लगभग 60 बोरा से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस की कार्रवाई को देख ट्रक चालक और खलासी भागने लगे। उन्हें भागता देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। खलासी भागने में सफल रहा, जबकि चालक पकड़ा गया। गांजा लदे ट्रक सहित चालक को पकड़ थाने पर लाया गया।

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भी थाने पर पहुंच उक्त मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। जानकारी के अनुसार, बरामद गांजे का कुल वजन करीब सात क्विंटल है, जो आसाम से लखनऊ जा रहा था। इसका बाजार मूल्य लाखों में बताया जा रहा है। बता दें कि इन दिनों बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने में पुलिस दिन-रात जुटी है। शराब के धंधेबाजों को पकड़ा जा रहा है। इन दिनों राज्य में नशामुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। उस आधार पर पुलिस गांजा के कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। छापेमारी की जा रही है।

बीबीए के छात्र को हाकी स्टीक से पीटा, भर्ती

जासं, मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक में बुधवार की शाम बीबीए के छात्र प्रकाश की जमकर पिटाई कर दी गई। आरोपितों ने उसे लाठी, राड व हाकी स्टीक से पीटा। इसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अचेत हालत में वह सड़क किनारे गिर गया। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने उसे इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने के बाद छात्र के स्वजन भी वहां आए। बताया जा रहा कि तीन साल पूर्व फोन पर किसी से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद बीबीए का कोर्स करने के लिए वह नोएडा चला गया। इस बीच जब वह शहर आया तो उसके साथ मारपीट की गई। पिटाई से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो