दो-दो शादियां कर चुके देवर की हरकत से मुश्किल में पड़ी है भाभी, जानिए बेगूसराय जिले की घटना

खोदावंदपुर (बेगूसराय)। बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी ने अपनी विधवा भाभी के साथ दुष्‍कर्म का प्रयास किया। किसी तरह उसकी चंगुल से बची महिला अपने ससुर के साथ थाने पहुंची। देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकत करता रहा है। उसके कारण परिवार के लोग परेशान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अक्‍सर करता है छेड़खानी और जोर-जबरदस्‍ती 

पीड़ि‍त महिला ने बताया कि उसके पति का निधन करीब 10 वर्ष पहले हो चुका है। फिलहाल वह ससुर व एक देवर के साथ एक ही मकान में रहती है। उसके देवर की दो-दो शादियां हो चुकी हैं लेकिन एक भी पत्‍नी उसके साथ नहीं रह सकी। उसकी हरकतों की वजह से वे अपने मायके चली गई। देवर नशेड़ी है। अक्‍सर नशा करके आता है। वह उसे बुरी नजरों से देखता है। आए दिन छेड़खानी करता रहता है। लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी। उसकी अस्‍मत लूटने का प्रयास किया। महिला के ससुर ने बताया कि पंच के स्‍तर से भी कई बार सुलह का प्रयास किया गया, परंतु वह अपनी आदत से बाज नहीं आता है। घटना के बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

स्‍नान के दौरान डूब गई महिला

बुधवार की दोपहर बरौनी के फुलवड़िया पंचायत- एक स्थित दुलरुआ धाम पोखर में स्नान करने के दौरान उक्त पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी संतोष राम की 30 वर्षीय पत्नी डूब गई। महिला के डूबने के छह घंटे बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा पानी से निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इधर घटना के संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सीओ को सूचना दे दी गई है। उनके द्वारा एसडीआरएफ की टीम मंगवाने के पश्चात महिला को पानी से निकालने का कार्य किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा