ब्रेकिंग
भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल ग्वालियर में विधवा महिला को काम दिलाने के बहाने होटल में दुष्कर्म खाद को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान, आपस में भिड़े किसान, मची भगदड़ कुछ लोग नहीं पचा पाए भाजपा में मेरी एंट्री, रामनिवास रावत ने आखिर क्यों कह दी यह बात? इंदौर में राजेंद्र नगर क्षेत्र में लापता बच्ची का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस खजुराहो से रीवा और भोपाल की हवाई सेवा आज से शुरू, शेड्यूल जारी हिंदू यात्रा में 10 साल के मासूम को धीरेंद्र शास्त्री ने अपने हाथों से खिलाया खाना, बोले- सनातन की र... CM साय की आत्मीयता वार्तालाप ने रेल यात्रियों का जीता दिल, 4 वर्षीय समायरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री न... ग्वालियर के भितरवार में लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जमीन के नामांतरण के नाम... 1बुढ़ापे में पिता का अफेयर…पर खटकने लगे अपने बेटे, फंसाने के लिए जला दी कार; पूरी कहानी

अग्निपथ भर्ती योजना विरोध: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली

– अग्निपथ भर्ती के विरोध में लगातार तीसरे दिन बिहार में मचा बवाल

पटनाः अग्निपथ योजना के विरोध में आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया। दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटो फंसी रहीं। उधर लखीसराय में भी प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है। समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है। दानापुर स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की। दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका गया। वहीं पाली बाजार में पुलिस की गाड़ी को पलटकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। प्रदर्शनकारियों ने दानापुर में सुरक्षाबलों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया. उधर पटनासिटी में भी फतुहा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है। फतुहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर फतुहा-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी तलाश रही है। रोहतास जिले में उपद्रवियों ने पुलिस के जवान को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी। जख्मी जवान को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रदर्शन के नाम पर रोहतास में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला। यहां जिला बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को भी उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। इधर, बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी तोड़फोड़ और पथराव की सूचना है। अग्नीपथ योजना के विरोध में बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतरे हजारो छात्रों ने दिल्ली-कोलकता मुख्य रेल मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिससे कई ट्रेनों को जगह जगह ठहराया गया है। सुबह 5 बजे से ही सेना भर्ती के नए नियम के विरोध में छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र सैन्य भर्ती के इस नए नियम को वापस लेने की बात कहकर भारत माता की जयघोष कर रहे हैं। लखीसराय में प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. इंजन में भी आग लगा दी है। 5 बोगियों का शीशा तोड़ दिया गया। पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका जा रहा है। यात्री के मोबाइल भी छीन लिए गए। रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी लूट लिया। वहीं, मौके पर पहुंचे जिला के डीएम और एसपी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। ट्रेन की 2 बोगियां जलकर खाक हो गई। घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीनकर स्टेशन की बताई जा रही है. समस्तीपुर में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी छात्रों द्वारा रोका गया है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवाओं की ओऱ से ट्रेन पर पथराव किया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. छात्रों ने ट्रेन के एसी बोगी में आग भी लगा दी। हाजीपुर में भी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की जा रही है। पुलिस को छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। वहीं, बेतिया में भी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर हंगामा मचा रहे हैं। स्टेशन पर तोड़फोड़ की जा रही है। पुलिस के साथ भी मारपीट की गई है। भोजपुर में भी युवा रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचा रहे हैं। इससे पहले कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। चलती ट्रेन पर युवाओं ने जमकर पथराव किया। युवाओं की भीड़ देखकर स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद है। रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस अप में तो डाउन लाइन से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें टुदिगंज, तो कई बक्सर स्टेशन पर खड़ी है। भोजपुर के बनाही और बिहियां में हंगामें की कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे और मोबाइल छीन लिए गए। उनके साथ मारपीट भी गई।
खगड़िया जिले में छात्रों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सड़क और रेलवे मार्ग जाम कर दिया। छात्रों ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। विरोध-प्रदर्शन के चलते मानसी-सहरसा और मानसी-कटिहार रेलखंड बाधित हुआ है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एनएच-31 पर टायर जलाकर विरोध जताया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है। हमारा 4 साल में क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे। चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए। बाकी 75% का क्या होगा। ये कहां का न्याय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.