मिनिस्टर के बेटे ने की बच्चों पर फायरिंग तो भड़की आरजेडी, कहा- मंत्री पुत्र निकाल रहे सुशासन की हवा
पटना: बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे की दबंगई के चलते सूबे में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सरकार विपक्ष के निशाने पर घिर चुकी है। राजद ने इस मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा है कि मंत्री पुत्र सुशासन की हवा निकाल रहे हैं। नीतीश कुमार को सामने आकर इस मामले में जवाब देना चाहिए। वहीं बीजेपी ने कहा है कि उनकी सरकार किसी का भी पक्ष नहीं लेती. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।’जिस क्रिकेट ग्राउंड में खेल होना चाहिए था वहां गोलियां चल रहीं हैं। मंत्री नारायण प्रताप के बेटे लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। इसका तो यही मतलब है कि नीतीश के मंत्री पुत्र सुशासन के दावों की हवा निकाल रहे हैं.’- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता।वहीं राजद के हमले का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार न तो दोषियों को बचाती है और न ही किसी को सताती है।जिस किसी ने फायरिंग की है पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।आपको बता दें कि बिहार के बेतिया में हरदिया गांव के पास मंत्री के बेटे ने फायरिंग की। नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का घर हैं, उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे। जानकारी अनुसार मंत्री जी के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे। लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गये।फायरिंग से बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची अभिभावक भड़क गए। ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया है। जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री साहब के बेटे के ही हैं।