छात्रों और कोचिंग संचालकों पर प्राथमिकी वापस ले राज्य सरकार- लोजपा (रा)
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने आज बिहार बंद को लेकर एक बयान जारी कर कहा कि आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों की मांग बिल्कुल जायज है जिस पर केंद्र सरकार को अविलंब सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। छात्रों की मांगों को उचित मानते हुए इस मामले पर रेल मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई के तहत उक्त परीक्षा के परिणाम को अस्थाई तौर पर स्थगित करते हुए जांच कमिटी गठित की है जिसका लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास स्वागत करती है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार एनटीपीसी और आरआरबी के परीक्षा परिणाम के मामले पर बेहद गंभीर है। श्री भट्ट ने कहा कि छात्रों के जायज मुद्दे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होने प्रदर्शनकारी छात्रों और कोचिंग संचालकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश भर में दर्ज किए गए प्राथमिकी को बिना शर्त शीघ्र वापस लेने की प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश भर में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित पुलिस प्रशासन के आक्रामक और दमनकारी कार्रवाई के कारण छात्रों और प्रशासन के बीच जो टकराव की स्थिति बनी वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री भट्ट ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले का शीघ्र निष्पादन करते हुए छात्रों के साथ सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है।