ब्रेकिंग
सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार

नीतीश की समाधान यात्रा के दौरान पहले तय विषयों को उठाने का निर्देश हास्यास्पद : जीवेश मिश्र

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता जीवेश मिश्र ने बुधवार को नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के पूर्व समेकित समस्या को ना उठाकर कुछ खास बिंदु पर ही विषय रखने की सूचना देने को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि मुझे फोनकर मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में निर्धारित बिंदु से संबंधित बातें केवल लिखकर देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि संभवत जनप्रतिनिधि को अपनी बात निर्धारित विषय पर भी कहने से रोकना है, जो काफी हास्यास्पद है। पटना स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में श्री मिश्र ने कहा कि हमारे क्षेत्र जाले ही नहीं बिहार के अंदर इस समय सबसे ज्वलंत समस्या किसानों के साथ हो रही है कठिनाइयों की है। अगर जाले एवं सिंहवाड़ा की बात करे तो दोनों ही जगह गेहूं के बीज सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 50 प्रतिशत ही प्राप्त हो पाया जबकि यूरिया के लिए हाहाकार पूरे दरभंगा जिला में अभी तक बना हुआ है। पूरा दरभंगा जिला में मोटर पंप सेट विद्युतीकरण का भी कार्य अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला पिछले वर्ष सुखाड़ की चपेट में था धान के रोपनी नहीं कर पाने वाले किसान को भी सुखाड़ से वंचित रखा गया ऊपर से बीज एवं खाद की समस्या भी वो झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि सीएम की समाधान यात्रा से किसानों के इन समस्याओं का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जाले विधानसभा अंतर्गत स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 17-18, 2018 – 19, 2019-20 एवं 2020-21 में स्वीकृत कई सड़को का निर्माण भी अभी तक लंबित है जबकि वित्तीय वर्ष 2021-222 के सड़क की तो मैं चर्चा भी नहीं कर रहा हूं। भाजपा नेता ने कहा कि हद तो तब हो गई जब पथ निर्माण विभाग की सड़क पथ प्रमंडल दरभंगा अन्तर्गत कमतौल पानी टंकी से सनहपूर भाया काँटी पोखर, जहाँगीर टोला, महदई चौक, चकौती का आपके ही द्वारा वर्ष 2020 में शिलान्यास किया गया था लेकिन 2 वर्षों में सड़क के निविदा की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। इसकी समीक्षा भी आवश्यक प्रतीत होती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर स्वास्थ्य का जिक्र करें तो अभी पिछले महीने ऑक्सीजन के अभाव में 24.12.2022 को जाले रेफरल अस्पताल में जोगियारा निवासी श्री जगन्नाथ सिंह जी ने अपना दम तोड़ दिया शायद इसकी भी समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समीक्षा तो इसकी भी होनी चाहिए थी कि जाले विधानसभा समेत दरभंगा जिला में कितने गरीब गुरबा लोग भूमिहीन हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने हेतु 3 से 4 डिसमिल जमीन भी नहीं है जबकि कई जगहों पर भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं। उन्होंने महिलाओं की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ एक मुहिम चलाकर अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता या तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के साथ साथ हिंदू परित्यक्ता महिला सहायता योजना पर भी विचार करते हुए एवं विशेष अभियान चलाकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व राशन कार्ड से वंचित गरीबों को अविलम्ब किस प्रकार इस योजना का लाभ मिले जरा इस पर भी चिंता कर एक समीक्षा कर लेते। उन्होंने याद कराते हुए कहा कि वर्ष 2013 में इसी प्रकार के कि यात्रा के क्रम में हमारे विधानसभा क्षेत्र के जाले ब्लॉक के ऐतिहासिक अहिल्या स्थान, अहिल्या उद्धार स्थली में मा० मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था जहां लगभग 300 वर्ष पुरानी मंदिर जो पुरातत्व विभाग के अधीन है उसके जीर्णोद्धार के संबंधी आश्वासन उन्होंने स्थानीय ग्राम वासियों को दिया था लेकिन 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी इस मंदिर का जीर्णोधार नहीं हो पाया है, उनके आश्वासन के आलोक में इसकी भी एक समीक्षा होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जाले विधानसभा में लगभग 27 मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाई स्कूल में तब्दील किया गया था परंतु आज भी उस उत्क्रमित हाई स्कूल में बच्चे भवन, बेंच-डेस्क एवं शिक्षको के अभाव में विद्यालय नहीं जाने को विवश है। इसकी समीक्षा अवश्य होनी चाहिए थी। महिलाओं के उत्थान की दिशा में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा फैसिलेटर एवं रसोईया भुखमरी के कगार पर है शायद इसके मानदेय के संबंध में समीक्षा होनी चाहिए। वहीं पूर्व मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है जिसमे कहा गया है कि अपने समीक्षा के बिंदु में हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली नालियाँ बिंदु रखा है। निवेदन पूर्वक आग्रह करते हैं कि अधिकारियों द्वारा तय स्थल (पंचायत) से अलग किसी भी दो-चार पंचायत का औचक निरीक्षण कर लेते तो अच्छा होता। दरभंगा आगमन पर की दरभंगा एयरपोर्ट को ऑल वेदर एयरपोर्ट निर्माण, एम्स निर्माण एवं बंद पड़े चीनी मिल की भी समीक्षा होनी चाहिए। इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह एवं राजेश कुमार झा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.