संत रविदास की रचनाएं आज भी प्रसांगिक है : पशुपति पारस
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय के पद्म भूषण स्व0 रामविलास पासवान स्मृति सभागार में संत रविदास की जयंती मनायी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने संत शिरोमणि रविदास के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी, रविदास जी ने हमेशा ही अपने कविता रचनाओं के जरिये लोगों को समाज में फैली बुराइयों के बारे में बताया और उन्हें दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया रविदास जी ने धर्म के राह पर चलने की हमेशा प्रेरणा दी तथा सभी जाति धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया करते थे, उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो, सामाजिक सुधार के लिए वह आजीवन प्रयत्नशील रहे। आगे श्री पारस ने कहा कि रविदास जी अपने विचार से पूरे भारत में प्रतिष्ठा पाई, ईश्वर में अटूट श्रद्धा होने के बावजूद गुरु रविदास समाज में भाईचारा का संदेश दिया करते थे।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के आज की जयंती कार्यकर्म पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्षा डाॅ स्मिता शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, रंजीत पासवान, राधाकान्त पासवान, युवा नेता मिंटू यादव, मनीष स्वर्णकार, मनीष त्यागी सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय लोजपा के महिला प्रदेश अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के समक्ष माया देवी के नेतृत्व में कई महिलाओं नें रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की तथा सभी नें पार्टी के सिद्धातों एवं अपने प्रिय नेता पशुपति कुमार पारस के विचारों से प्रभावित होकर सदस्यता ली।