जाति तोड़ो मानव जोड़ो के नारों से गूंज उठा रायपुर
पटना। राष्टीय युवा योजना की ओर से सद्भावना रैली निकाली गई जो रायपुर के सड़को पर जोड़ो जोड़ो मानव भारत जोड़ो के नारों से गूंज उठा रैली का नेतृत्व चूड़ामणि यादव ने किया। जिसमें इंडोनेशिया, नेपाल समेत पूरे देश से लगभग पाँच सौ युवा/युवति भाग ले रहे है। दुनिया के लिए शांति का मसीहा युवाओं के आशा का प्रतीक डॉ एस एन सुव्वा राव जी को समर्पित शिविर को संबोधित करते हुये राष्टीय युवा योजना के सचिव रणसिंह परमार ने कहा कि भिन्नता में एकता भारत की पहचान है। शिविर में मधु भाई ने अहले सुबह सर्व धर्म प्राथना से शिविर की सुरुआत किया। युवाओं ने गौशाला जाकर श्रम संस्कार में भाग लिया और साफ सफाई किया। भाषा वर्ग में सभी प्रतिभागियों ने बंगाली,तेलगु,मलयालम, पंजवी,हिंदी सीखा। खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शिविर के सफल संचालन में नरेंद्र भाई महाराष्ट,धर्मेंद्र भाई दिल्ली,सुनील सेवक बिहार,सरदार रणजीत सिंह हरियाणा, प्रचंड भाई उड़ीसा, मनोरम बहन उतर प्रदेश, देवाशीष त्रिपुरा, चूड़ामणि यादव आयोजन समिति के अध्यक्ष ने आगत अतिथियों का अँगव एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। प्रेम यूथ फाउंडेशन पटना के दर्जनों युवा/युवति शामिल हैं। मौके पर आचार्य कबीर पीठ के महंत ब्रजेश मुनि, विवेक मुनि, करुणा करन, आकाश कुमार,अमित कुमार,अशोक कुमार,अंशु कुमारी , लवली कुमारी, सोनू कुमार, गौरव कुमार, सुधांशू कुमार समेत भारी संख्या लोगों ने भाग लिया।