दिव्यांगों की हकमारी बर्दास्त नही : शिशुपाल
पटना। पटना जिला पीडब्ल्यूडी संघ के नेतृत्व में बिहार पीडब्ल्यूडी संघ एवं ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी संघ के सहयोग से दिव्यांग जनों की मूलभूत अधिकारों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सुसंगत धाराओं को बिहार सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर लागू करवाने हेतु अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन कल दिनांक 11 फरवरी 2023 से गांधी स्मारक गांधी मैदान पटना में किया जाएगा इस सत्याग्रह महा आंदोलन में पूरे बिहार के 38 जिलों से हजारों दिव्यांग शामिल होंगे इस सत्याग्रह महा आंदोलन के आयोजन हेतु सभी अनौपचारिक तैयारियां बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी पूरी कर ली है इस सत्याग्रह का सफल आयोजन हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को अपराहन 3:00 से बापू स्मारक के पास गांधी मैदान पटना में किया गया आज की प्रेस वार्ता में सरकार से मांग उठाई जा रही है, दिव्यांग आयोग का गठन हो, दिव्यांगजन को रोजगार से जोड़ा जाए तथा दिव्यांगता पेंशन 3000 किया जाए, दिव्यांगजन के राशन कार्ड को अंत्योदय से जोड़ा जाए, राज्य नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय में पद खाली है दिव्यांगजन के समस्या दिल और मन से सुनने समझने वाले जानकार व्यक्ति को कमिश्नर पद पर बहाल किया जाए इत्यादि 46 प्रकार के अनुरोध पत्र विभिन्न राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दिया जा चुका है श्री प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी संघ), श्री हृदय यादव (कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी संघ ), शिशुपाल कुमार राज सूचना पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी बिहार संजीव कुमार (अध्यक्ष पटना जिला पीडब्ल्यूडी संघ), सुगंध नारायण प्रसाद ( सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी ,
श्री मोतीलाल (कोषाध्यक्ष बिहार पीडब्ल्यूडी संघ) लालू तुरहा ( मीडिया प्रभारी बिहार पीडब्ल्यूडी संघ), अगस्त कुमार उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा, महिला प्रभारी अंजू कुमारी , पूरे बिहार से सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित हो रहे हैं।