दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को मिला सम्मान
पटना। राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को 75 शौर्य परिवारों के सम्मान समारोह एवं दिव्य आलेख पत्रिका का लोकार्पण के अवसर पर सम्मानित किया गया। दिव्य ज्योति फाउंडेशन” एवं “बन्धु एंटरटेनमेंट” ने “शौर्य नमन फाउंडेशन” के साथ मिलकर बिहार के 75 शौर्य परिवारों का सम्मान समारोह एवं दिव्य आलेख पत्रिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद को श्री समीर कुमार महासेठ माननीय उद्योग मंत्री, बिहार, दिलीप कुमार चर्चित लेखक, विशेष सचिव उद्योग विभाग एवं बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी,डॉ नीतू कुमारी नवगीत प्रसिद्ध लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की ब्रांड एंबेसडर, ममता मेहरोत्रा वरिष्ठ साहित्यकार,अविनाश बन्धु, मोहम्मद नसीम अख्तर ने मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया। डा. नम्रता आनंद ने इस सम्मान के लिये दिव्य ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित और बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रबंधित अंतर्राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका “दिव्य आलेख” के संपादक अविनाश बन्धु का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत को यह देश कभी नहीं भूल सकता।शहीदों के अमिट बलिदानों का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता। देश के लिए प्राण न्योच्छवार करने से बढ़कर कुछ नहीं है।हम सब अपने देश के अंदर सुरक्षित है और इसका श्रेय जांबाज सैनिकों को जाता है। 75 शहीद परिवारों को शौर्य सम्मान दिया जाना सराहनीय प्रयास है। उल्लेखनीय है कि डा. नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया। वर्ष 2020 में नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।