नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दादरमंडी एवं प्रेस मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाई गई
‘मगही’ भाषा में हुई निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
नई सोच एक्सप्रेस
पटना। शैक्षणिक अंचल गुलजारबाग, पटना में अवस्थित राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दादरमंडी एवं प्रेस मध्य विद्यालय में शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में श्री गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाए जाने की पृष्ठभूमि, इतिहास, उद्देश्य एवं इससे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 1952 ई. को तत्कालीन पूर्वी बंगाल (अब स्वतंत्र बांग्लादेश) में आधिकारिक तौर पर अपनी मातृभाषा के रूप में बंगला भाषा के उपयोग के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए 4 छात्रों की हत्या कर दी गई थी। इसी की याद में यूनेस्को ने नवंबर 1999 के आम सम्मेलन में 21 फरवरी को भाषाई, सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्री गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल सहित अन्य जिलों व देश-विदेश में बोली जाने वाली भाषा ‘मगही’ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश कुमारी, द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी एवं तृतीय स्थान जुली कुमारी को प्राप्त हुआ। सोनू चौधरी, पीयूष यादव एवं सुप्रिया कुमारी के निबंध भी सराहनीय रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर शिक्षक प्रभात कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।