श्रमदान से ही बनेगा देश महान : प्रेम जी
पटना। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से पचास युवा स्वयंसवको ने भाग लिया । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि श्रम संस्कार के बल पर ही देश महान बनेगा । हर व्यक्ति को एक घण्टा देश को और एक घन्टा देह को देना चाहिए । श्रमदान जीवन का सर्वोत्तम उपहार है । श्रमविरो ने जलाशय की साफ सफाई एवं सोखता निर्माण, शौचालय निर्माण में अपना हाथ बटाया । नेहरू युवा केन्द्र पटना के एन वाई वी रवि प्रकाश ने नमामि गंगे, स्वच्छ भारत, के बारे में विस्तार से बताया । शिविर में दीपक जयशवाल, विकास कुमार, प्रिया कुमारी,अंशु कुमारी, सन्नी कुमार,शशि कुमार, त्रिलोकीनाथ मेहता समेत पचासों स्वयंसवको ने भाग लिया ।