एसएसपी पटना ने थानेदारों से कहा लिखित आवेदन का रिसिविंग अवश्य दें
फतुहा। थाना से आवेदन का रिसीविंग लेना एक चुनौती का काम है। डीएसपी, एसपी,एस एस पी, एसडीओ, जिलाधिकारी, सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के यहां से रिसीविंग लेना आसान है परंतु थाना से रिसीविंग लेना चुनौती पूर्ण काम है। एसपी बनने के बाद राजीव मिश्रा ने पहली बार जिले के सभी थानेदारों ,एसडीपीओ ,डीएसपी, एसपी और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग में तीन घंटे तक चली। बैठक में एसएसपी ने सभी थानेदारों को आदेश दिया कि हत्या, लूट ,डकैती ,अपहरण समेत अन्य संगीन अपराध होने के बाद साक्ष्य वैज्ञानिक तरीके से इकट्ठा किया जाए। अनुसंधान में क्वालिटी हो, डायरी ठीक से लिखी जाए ताकि आरोपी को सजा मिले और वह ज्यादा समय तक जेल में रहे।एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया कि थाना में जो भी पीड़ित लिखित आवेदन दे उसे फौरन रिसीविंग दे दी जाए। थाना में जो भी किसी भी समस्या को लेकर या केस करने के लिए आए उसे ठीक से बात की जाए। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने एस एस पी से कहा कि वह कि चार आदेश यदि और दे देते तो 90% अपराध में कमी है। पहला एक भी निर्दोष व्यक्ति जेल ना जाए दूसरा अपराध में इस्तेमाल होने वाले हथियार को बरामद करना होगा तथा बरामद हथियार का निर्माण स्थल का उद्भेदन करना होगा साथ ही कारतूस उपलब्ध करने वाला को भी भी उद्भेदन करना होगा। चारों आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।