अमृत और विकास साइकिल पाकर खिल उठा
ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित गौरव राय के द्वारा अपने वेतन के पैसों से विकाश कुमार माँझी और अमृत राज ठाकुर को साइकिल दिया गया। इस अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधी वादी विचारक प्रेम जी, ने कहा कि गौरव रॉय में जो सेवा भाव समाज के लिए है अतुलनीय है । विना किसी स्वार्थ के बिहार में घूम घूमकर स्कूलों में सौ से ऊपर सेनेट्री नैपकिन मसीन लगा रहे है , सिलाई मसीन स्वरोजगार के लिए महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है ।कोरोना काल में हजारों लोगों का जान औक्सीज़न सिलेंडर देकर बचाया है । जब लोग अपने का साथ छोड़ रहे थे तब इन्होंने जान पर खेलकर लोगो की जान बचाई है । मौके पर सोनू पटेल,रवि प्रकाश उपस्थित थे। आज तक श्री राय के द्वारा अपने परिवार और मित्रों के सहयोग से 147 साइकिल अभी तक ज़रूरतमंदों को दी जा चुकी है। प्रेम जी ने इस सार्थक पहल की सराहना किया और समाज के लोगों को आगे आने की अपील किया।श्री राय अब तक 95 वार अपना रक्त दान कर चुके है, और 103 विद्यालयों में छात्राओं की सुविधाएँ हेतु सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवा चुके हैं और ३६ ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीन उपलब्ध करा चुके है। श्री राय एक निजी कम्पनी में सीनियर जेनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है और अपने वेतन का क़रीब ४० % इन कार्य में खर्च करते है।