ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

महान सम्राट अशोक का शासनकाल स्वर्णिम काल : नागमणि कुशवाहा

पटना। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) द्वारा महान सम्राट अशोक जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य रथ यात्रा सह जन्माष्टमी समारोह – 2023 को लेकर होटल क्रिष्टल, पटना में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नागमणि कुशवाहा ने प्रेस वार्ता की। नागमणि कुशवाहा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महान सम्राट अशोक का शासनकाल बिहार ही नहीं देश के लिए स्वर्णिम काल था। जन्मोत्सव मनाने का उद्देश्य फिर से अखण्ड भारत का निर्माण एवं विश्व के आम नागरिकों के बीच आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देना है। वहीं नागमणि कुशवाहा ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य रथ यात्रा कार्यक्रम दिनांक – 29 मार्च, 2023 दिन बुधवार, स्थान- कुम्हरार पार्क (अशोक किला स्थान) से शुरु होगी, जिसमें रथ यात्रा में बैंड, बाजा, घोड़ा सम्राट अशोक रथ एवं गाड़ियों का काफिला समेत हाथ में झंडा लिये कुम्हरार पार्क (अशोक किला स्थान) से राजेन्द्र नगर, चिरैयाटांड पुल, एक्जीविशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल मार्ग, चाणक्या होटल, सतमूर्ति होते हुए जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, 10 सरदार पटेल मार्ग, पटना में दोपहर 1:00 बजे पहुँचकर सभा में तब्दील होगी। जिसमें पूरे देश से आये हजारों-हजार की संख्या में लोग शामिल होकर ऐतिहासिक बनायेंगे। वहीं कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई माननीय नेतागण, समाजसेवी एवं संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही दूर से आने वाले लोगों को ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने जन्मोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों का आने का आह्वान किये। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्रीनाथ सिंह बौद्ध, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, अखिलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ० मुकेश कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश शेखर कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर कुशवाहा समेत संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.