बटेर पालन से बदलेगा किसानों की किस्मत
पटना। बटेर पालन के विषय पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से सीएमए सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया किया गया। फाउंडेशन के निदेशक राजीव ने बताया कि बटेर पालन किसानों के लिए वेहतर विकल्प सावित हो रहा ।मौके पर उपस्थित एन जीओ हेल्पलाइन के निदेशक अर्थशास्त्री संजय कुमार झा ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी का मोहत्याग कर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। बिहार पूर्ण रूप से उपभोक्ता प्रदेश है उत्पादन के नाम पर शून्य है। बिहारी युवाओं में नौकरी ही करने की गलत मनोवर्ती में परिवर्तन लाना होगा। लाखों युवा रोजगार के आभाब में पलायन कर रहें है। आज के युवाओं के हाथों में ऊंची ऊची डिग्रियां है मन मे कुछ कर दिखाने की हसरत है लेकिन माथे पर उदाशीनता की गहरी लकीरे साफ देखी जा सकती है। आजादी के बाद बिहार अग्रणी प्रदेशो में सुमार रहा लेकिन पिछले चालीस वर्षो में बिहार अंतिम पायदान पर पहुँच गया। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री वोट के लिए अगड़ा पिछड़ा, हिन्दू मुस्लिम करने में लगे है। युवाओं से जुड़ा कार्यक्रम सफेद हाथी सावित हो रहा है। कौशल विकास योजना पूर्णतः फेल सावित हो रहा है एक भी युवा को इससे रोजगार नही मिल पाया। बैंकर्स युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने में मुश्किल पैदा करता है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि कृषि आधारित उद्योग लगाये। वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने नौकरी को भीख मांगने की संज्ञा करार देते हुये कहा कि अब समय आ गया है कि युवा नौकर नही मालिक बनें। हमारे युवाओं में अदम साहस है कुछ भी कर सकता जरूरत है सही मार्गदर्शन की आज कई युवा बटेर पालन, मधुमक्खी पालन, जैविक खाद निर्माण, मशरूम उत्पादन, जैम जैली, अचार,पापड़, बना कर स्वावलंबी हो रहे है। सरकारी नौकरी को सत्ता ने फ्रिज कर दिया है चुनाव के समय कुछ घोषणा कर वोट बटोरने के फिराक में जुटे है राजनीति दल के सुरमा भोपाली। ये लोग युवाओं को गुमराह करते है ठगते है। उन्होंने हर पंचायत में युवा विकास केंद्र खोलने की अपनी प्रतिवद्धता दुहराई।