गांधीवादी प्रेम जी उड़ीसा में सम्मानित
पटना। अंतरराष्ट्रीय मूनलाइट यूथ एडवेंचर्स प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन कोणार्क उड़ीसा में किया गया। मौके पर मुख्यातिथि के रूप में तुषार क्रांति बेहरा मंत्री युवा, खेल मंत्रालय उड़ीसा सरकार ने प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने बताया कि पर्यावरण से छेड़ छाड़ मानव सभ्यता के लिए खतरे की घँटी है। जलवायु परिवर्तन इसका संकेत हैं कही बाढ़ ,सुखाड़, सुनामी,भूकम्प के रूप में सामने है। एडवेंचर्स कैम्प में देश के हरियाणा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, बिहार समेत कई प्रदेशों से सैंकड़ो स्वयंसवको ने भाग लिया। पूरी से ट्रैकिंग करते हुये समुंदर के किनारे किनारे कोणार्क पहुचा पैतीस किलोमीटर के यात्रा में लोगो से पर्यावरण को बचाने का अपील किया। आयोजन में पूर्व विधायक दिलीप श्री चंदन का सहयोग सराहनीय रहा। प्रोजेक्ट प्वाइंट के संग्राम केसरी ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
बिहार से अमित कुमार जमुई,सुधांशू समस्तीपुर, विक्रम कुमार मुज्जफरपुर ,बालमुकुंद , कृति मोकामा, नन्दं मिश्रा बक्सर,सुमित कुमार, रवि कुमार,ऋतिक राज वर्मा, सुजाता भूषण, पूजा कुमारी, काजल कुमारी,सुजाता कुमारी, सपना कुमारी, प्रकाश कुमार,गौतम झा, रवि कुमार, अंजली कुमारी,शिवानी कुमारी,जोया कुमारी,गुंजा कुमारी ने पारा सेलिंग और ट्रैकिंग में हिस्सा लिया।