राजद अल्पसंख्यक समाज को नही ठग पायेगी : लोकमंच
पटना। भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के युवराज भाई तेजस्वी यादव के तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में किया तो गया लेकिन उपमुख्यमंत्री भाई श्री तेजस्वी यादव को धर्म की जानकारी तक नही है कि आखिर इफ्तार के पहले भी कई नियम है राजनीति और वोट बैंक के चक्र में भाई तेजस्वी ने धर्म और पूजा पाठ का मज़ाक बना के छोड़ दिया है। इस्लाम धर्म मे रोजा का एक महीना सबसे पवित्र महीना होता है। लोग शेहरी के बाद सिधे शाम की नवाज़ होने पर रोजा खोलते है लेकिन जो पूरे दिन खाता और पानी पीता हो वो अगर रोजा की बात करता है तो यह साफ प्रतीत होती है कि मुसलमान समाज का ये लोग मजाक बना दिये। हर धर्म मे हर चिझे नियम और कायदे के साथ और पवित्रता के साथ होता है। लेकिन सत्ता के हनक में भाई तेजस्वी यादव सब चीझ को ताख पर रख कर जो नही करने का सब कुछ कर रहे है। युवा विरोधी महागठबंधन सरकार लगातार इफ्तार पार्टी मनाने में व्यस्त है लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी लगतार धरने है पर उन अभ्यर्थियों का कोई दर्द दिखाई और सुनाई नही दे रहा महागठबंधन सरकार को। इस पाक महीने में अगर शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली महागठबंधन सरकार करती तो उससे अच्छा पुण्य कमाने का मौका और कहा था। बिहार के अल्पसंख्यक समाज को समझना होगा कि उनके वोट का आज तक राष्ट्रीय जनता दल ने गलत उपयोग किया है। अल्पसंख्यक समाज के लिए रमजान महीना का इंतज़ार बेसब्री से करते है लेकिन जब रमजान आता है तो लोग नकली रोजादार बन इफ्तार पार्टी शुरू कर देते है लेकिन तेजस्वी यादव अब बिहार नही बल्कि देश के मुसलमान भाई बहन और माताओ आप सब के करतूत से वाकिब हो चुके अब कोई भी मुसलमान भाई बहन और माताओ बड़े बुजुर्गों अब नही ठगाने वाले है। राष्ट्रीय जनता दल ने अल्पसंख्यक समाज को इफ्तार पार्टी के नाम पर वर्षो से ठगा है। अल्पसंख्यक समाज शिक्षित हो चुकी है अब चाह के भी अल्पसंख्यक समाज को महागठबंधन सरकार नही ठग सकती।