ब्रेकिंग
सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में...

सकरी गली स्कूल के वर्ग 8 के छात्र-छात्राओं की शानदार विदाई की गई

किलकारी बाल केंद्र से कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह

तरंग प्रतियोगिता में हाई जंप में जिला स्तरीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र मोहम्मद साकिब को किया गया पुरस्कृत

पटना। राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना के सत्र 2022- 23 के छात्र छात्राओं की शानदार विदाई की गई। इस मौके पर विद्यालय परिसर में संचालित किलकारी बाल केंद्र के सभी छात्राओं को सुधीर कुमार, साधन सेवी किलकारी बाल भवन, सैदपुर पटना द्वारा प्रमाण पत्र एवं विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज्ज़़म आरिफ द्वारा शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। सुधीर कुमार ने किलकारी की समन्वयक श्रीमती साबरीन खातून विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज्ज़़म आरिफ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार के सकारात्मक सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ साथ कहा कि किलकारी बाल केंद्र सकरी गली कि बच्चियां किलकारी द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम में न सिर्फ भाग लेती हैं बल्कि शानदार एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कृत भी होती आई हैं। यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। विदाई के मौके पर छात्र-छात्राओं की आंखें नम नजर आई तो श्री आरिफ ने आश्वासन दिया कि आप लोग वर्ग से विदा हो रहे हो विद्यालय से नहीं। भविष्य में जब कभी भी जरूरत पड़े विद्यालय का द्वार सभी के लिए खुला है। दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत है तरंग प्रतियोगिता में जिला स्तरीय हाई जंप में तृतीय स्थान पाने वाले मोहम्मद साकिब कक्षा 7 को विद्यालय स्तर से सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने कहा कि वर्ग 8 के सभी छात्र-छात्राओं को 1 अप्रैल को ही विद्यालय स्तर से प्रगति पत्रक एवं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देकर विदाई कर दी गई थी। इस मौके पर श्री आरिफ द्वारा सभी बच्चों को मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया था। विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं श्री आरिफ के सकारात्मक कार्यों की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय कि शिक्षिका रफ्फत आरा फिरोज़, ममता कुमारी, अनुप्रिया, कौसर जहां, शींरीं अंजुम किलकारी के समन्वयक साबरीन खातून, निखिल कुमार प्रथम संस्था से सानिया शमशेर, सानिया परवीन, तालिमी मरकाज से शबाना प्रवीण आदि मौके पर उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.