रा०उर्दू म० वि० सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में पुस्तकोत्सव का आयोजन
पटना। सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच सभी विषयों के पुस्तकों को मुद्रित कराकर नि:शुल्क वितरित कराए जाने के अंतर्गत रविवार को राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजारबाग पटना में कक्षा 1, 2 और 4 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष-सह- वार्ड पार्षद 53 श्रीमती किरण मेहता एवं सचिव श्रीमती साबरीन खातून के कर कमलों से वितरू कराई गई। श्रीमती किरण मेहता ने अपने संबोधन में उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं स्कूल में हो रहे पठन-पाठन कार्य को देखें यदि कोई कमी रहती हो तो विद्यालय प्रबंधन से इसे दूर करने से संबंधित सुझाव दें। श्रीमती मेहता ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार एवं शिक्षक श्री मो०मोअज़्ज़म आरिफ के सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों की सराहना की। प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने बताया कि नामांकित विद्यार्थियों के संख्या का 50 प्रतिशत ही पुस्तक उपलब्ध कराया गया है जिसे वितरण करने में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के शिक्षक श्री मो०मोअज़्ज़म आरिफ ने जानकारी दी कि प्रारंभिक स्कूलों के कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत करीब 6.5 लाख बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किराए जाने की योजना विभाग की है। श्री आरिफ ने बताया कि पिछले तीन चार सत्रों से पुस्तक के लिए बच्चों के अकाउंट में पैसा दिया जाता था। बच्चे पुस्तक नहीं खरीद पाते थे। पुस्तक दिए जाने से बच्चों का पठन-पाठन काफी सरल एवं प्रभावशाली हो जाएगा। पुस्तक पाकर विद्यार्थी काफी खुश दिखे। विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती साबिरन खातून ने जानकारी दी कि तत्काल कक्षा 1, 2 और 4 का पुस्तक विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया है। जिसे बच्चों को उपलब्ध करा दिया गया है। बाकी कक्षा का पुस्तक लेने के लिए प्रधानाध्यापक प्रयासरत हैं। पुस्तक वितरण के उपरांत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव सदस्यगण ने सामूहिक रूप से विद्यालय के रसोईघर शौचालय वर्ग कक्ष कार्यालय कंप्यूटर रूम किलकारी बाल केंद्र कक्ष का भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक ने क्रय किए गए खेल सामग्री, बर्तन आदि का अवलोकन समिति को कराया। अध्यक्ष ने स्कूल के पठन-पाठन साफ सफाई क्रय किए गए सामग्री के प्रति संतोष व्यक्त की। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका ममता कुमारी तालिमी मरकज शिक्षा सेवी शाजिया अंजुम, शबाना परवीन के साथ-साथ बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु फातिमा ज़हरा, आईशा फातिमा, जै़नब खातून, निराली नाज़, शहनाज़ खातून आदि मौजूद रहीं।