राजद-जदयू को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं
• 2013 और 2018 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा में कांग्रेस की जीत के बावजूद लोकसभा में हार गई
पटना: भाजपा सांसद और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस को सफलता मिली वहीं उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से अधिकांश निकायों में चुनाव जीत रही है। इन परिणामों से विपक्ष को इतराने की जरूरत नहीं है कर्नाटक के चुनाव परिणामों का 2024 लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2013 में कर्नाटक और 2018 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की,परंतु कुछ माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया और भाजपा इन सभी राज्यों में प्रचंड बहुमत से जीत कर आयी। कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई परंतु पंजाब के उप-चुनाव और उत्तर प्रदेश के नगर निकाय में बुरी तरह से हार गई। इसलिए जदयू-राजद को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा जिसमें देश कोई गलती नहीं करेगा और नरेंद्र मोदी को ही तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगा।