गरीबों के लिए देवदूत है डा राजीव
पटना। डेंटिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार मूल रूप से पटना सिटी के निवासी हैं। इनके पिता स्वर्गीय सत्यनारायण यादव कंस्ट्रक्टर का काम करते थे जबकि माता गुलाबी देवी गृहिणी हैं। डॉ. राजीव तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। इनकी दो बहनें भी हैं। इनके अन्य दो भाइयों के अलावा इनकी पत्नी शोभा रॉय भी डेंटिस्ट हैं। डॉ. राजीव के तीन छोटे बच्चे आर्यन, आनंद और विजय अभी प्रारम्भिक शिक्षा में लगे हैं। डॉ. राजीव ने मारवाड़ी हाई स्कूल, पटना सिटी से मैट्रिक की। गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना सिटी से इंटर करने के बाद वे हजारीबाग चले गए। वहीं हजारीबाग डेंटल कॉलेज से इन्होंने डेंटिस्ट का कोर्स किया और अब फतुहा के कल्याणपुर में विनायक डेंटल नाम से अपना क्लीनिक चला रहे हैं। उनमें समाज सेवा की भावना जन्म से ही भरी थी इसलिए कबीर मठ स्थित लाइफलाइन ऑक्सीजन बैंक से जुड़े और अपनी सक्रिय भूमिका निभाने में अग्रसर है । इनके क्लीनिक में कोई भी असहाय,गरीव,पहुँच जाता है उसका इलाइज तुरंत करते है । डॉ राजीव अति ही संवेदनशील व्यक्ति है सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है एक बुजुर्ग सड़क पर तड़प रहा था उसे वेहतर इलाइज के लिए पटना भेजा । युवाओ के आदर्श है ।