72 घंटों में सवालों का जवाब दें सम्राट चौधरी : जदयू
पटना। प्रदेश जदयू कार्यालय में मीडिया को संबोधन के दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और विधायक राजीव कुमार सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर गंभीर सवाल उठाया। प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करने के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी लिट की डिग्री को संदेहास्पद बताया और कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम का इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने अपनी चुनावी शपथ पत्र में किया है, उस विश्वविद्यालय का नाम संदेह के घेरे में है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2005 में उनका नाम राकेश कुमार के तौर पर दर्ज है, साल 2010 में उनका नाम राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। वहीं साल 2020 में उनका नाम सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। नीरज कुमार ने कहा कि आखिर किस नाम से सम्राट चैधरी ने डी लिट की डिग्री हासिल की है इस बारे में उन्हें सारे तथ्य सामने लाने चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस नाम से डी लिट की डिग्री उस यूनिवर्सिटी से हासिल की है। नीरज कुमार ने कहा कि चुनावी एफिडेविट में डिग्री का, रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं करना संदेह उत्पन्न करता है। सम्राट चौधरी डिग्री की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम अमेरिका के यूनिवर्सिटी के नाम में शामिल नहीं है। जिससे उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि जदयू बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में सारे तथ्यों के जवाब के लिए 72 घंटों का समय देती है। इस समय अवधि में वो सारे सवालों का विस्तापूर्वक जवाब देंगे।