पौधारोपण में भारी लूट,फाइलों में वृक्षारोपण फाइलों में गायब
फतुहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को नीतियों एवं प्राथमिकताओं के आधार पर बेहतर ढंग से कार्य करने और लक्ष्य के अनुरूप और तेजी से पौधारोपण करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने अन्य मार्ग स्थित संकल्प में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बड़ी भूमिका है। विभाग योजना बनाई गई है उसको ठीक ढंग से कार्यान्वित करें ,पहाड़ी क्षेत्र के निचले भाग में जल संग्रहण के लिए जो जगह बनाई गई है उन पर भी पौधारोपण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख के लिए सभी जरूरी उपाय करें।
सरकारी भवनों के परिसर में भी जितना संभव हो पौधारोपण कराएं। नदी एवं नहर के किनारे पौधारोपण कार्य में तेजी लाएं, सड़क किनारे भी लक्ष्य के अनुरूप तेजी से पौधारोपण कराएं, उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पौधारोपण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और पौधारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करें। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि पौधारोपण का भौतिक परीक्षण करवा लें तो सच्चाई आपको भी पता चल जाएगा। बताया जाता है कि जिस पंचायत के लोग यदि शिकायत किए हैं उस प्रखंड के अधिकारियों ने पौधा चोरी का थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
ईमानदार, संस्कारवान , चरित्रवान अधिकारियों से कुछ पंचायतें का सर्वेक्षण करवा लें तो पता चल जाएगा या किसी भी दो चार पंचायत को स्वयं जांच कर लें।