बिहार प्रतिभाओं की खान उचित मार्गदर्शन की जरूरत अमिता भूषण
पटना। बिहार प्रतिभाओं की खान है यहां पर उचित मार्गदर्शन मिले तो यहां के बच्चे भी बेहतर कर सकते हैं यह बात है आज राजधानी पटना में आयोजित एक निजी समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वरिष्ठ सदस्य अमिता भूषण ने कही इस अवसर पर फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे। भर ले उड़ान के तरफ से रविवार को दानापुर के गोला रोड मे ले गार्डेनिया मे भव्य ग्रैंड फिनाले का अयोजन किया गया जहाँ उदघाटन के रूप में मुख्य आतीथी के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमृता राठौड़ जी , बिहार पटना के मशहूर किडनी के डाँ विशेषज्ञ एवम सत्यदेव अस्पताल के संचालक राजेश रंजन सर, मिस्टर इंडिया के 2019 के विजेता शम्मी सिंह राजपूत जी भर ले उडान के मुख्य सचिव स्विटी पांडित, भर ले उड़ान के कोषाध्यक्ष कोमल पाण्डेय, समाजसेवी सौरभ भारतीय पासवान जी बिजेपी से उपेन्द्र सिंह मिडिया प्रभारी के द्वारा किया गया जहाँ भर ले उड़ान के मुख्य सचिव ने बताया हम बच्चों को उनके कौशल के आनारूप ही कार्य करते हैं उनकी कला को मार्गदर्शन करने का काम करते हैं जहाँ हम लोग पिछले सात वर्षों से लगातार प्रयास कर रहें है ताकि बिहार के विकास मे हम भगेदारी बने इस वर्ष सत्र सातवें का धुम धाम से अयोजन किया गया वही स्विटी पांडित जी ने भर ले उड़ान कि अहम भूमिका निभाते हुऐ हमेशा नजर आती है भर ले उड़ान के हर बच्चों मे जो हौसले का उड़ान देखने को मिलता है वह उनकी ही अहम भूमिका है उनके मार्गदर्शन से बच्चे मंच कि शोभा बढाते है तथा बिहार का नाम रौशन करते हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कि मंत्री अमृता राठौड़ जी ने बच्चों के बीच मे मंच से संबंधित करते हुये उन्होंने आपने जीवन कल मे बचपन में जो भी कुछ अनुभव था सझा किया जहाँ डाँ रजेश रंजन जी ने बच्चों को उनके कौशल को देख कर बेहद खुश हुऐ और उनहोने बोला भर ले उड़ान कि पहल देश बिहार एवम देश के पटल पर देश को नई उर्जा से जोड़ने का एक अलौकिक संस्थान है ह्रदय से अभार कि पुरे टिम का और मिस्टर इंडिया के विजेता शम्मी सिंह राजपूत जी ने बिहार के बच्चों के हुनर देख कर बेहद प्रभावित हुऐ उन्होंने बताऐ कि हर बच्चे मे उत्साह का भंडार है और इसकी और इसकी सही दिशा को निरन्तर मार्गदर्शन मिला तो हर बच्चे देश का नाम रौशन कर सकते हैं जहाँ सौरभ भारतीय पासवान जी ने बच्चों को देश का उज्जवल भविष्य बतिया और बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार से निवेदन किया कि ऐसा हौसले को उड़ान कि जरूरत है।