चैम्बर के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क टैली कोर्स का नया बैच आरंभ
पटना। बिहार चैम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं एवं युवतियों के लिए डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन टैली कोर्स का नए बैच का प्रारंभ होने जा रहा है। इस संबंध में चैम्बर के महामंत्री अमित मुखर्जी ने बताया कि 1 अगस्त से डीसीए-टैली कोर्स का नये बैच का प्रारम्भ होने जा रहा है। नए बैच में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। अत: जो भी युवा एवं युवती डीसीए-टैली का कोर्स करने के इच्छुक हों चैम्बर कार्यालय से नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। मुखर्जी ने बताया कि चैम्बर में डीसीए टैली कोर्स का प्रारंभ वर्ष 2015 में हुआ था जो लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चैम्बर का यह प्रयास है कि अधिकाधिक युवा एवं युवती डीसीए- टैली कोर्स करें और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरिअर बनाएं जिससे कि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो सके।