राज्य के पारा मेडिकल छात्रों के सस्पेंशन वापस लेने की मांग बिहार विधान में उठा
पटना। भाकपा माले के पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने बिहार के पारा मेडिकल छात्रों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों का सस्पेंशन वापस लेने की मांग निवेदन के रूप में बिहार विधान सभा में उठाया है। उन्होंने बिहार विधान सभा के सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि पारा मेडिकल छात्रों के द्वारा तीन मई 2023 को अपनी मांगो पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए राज्य स्तरीय आंदोलन करने की सूचना राज्य सरकार को दी गई थी। जिसके बाद राज्य सरकार के ने 4 मई को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएम व एसपी को सभी जगह आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर पत्र भी जारी किया गया था। जिसके बाद राज्य भर के पारा मेडिकल छात्र 10 मई से शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किए और 11 मई को आंदोलन को स्थगित कर काम पर लौट आए। आंदोलन स्थगित होने के बाद पीएमसीएच ,डीएमसीएच, जेएलएनएमसीएच ,एएनएमएमसीएच ,जीएमसी ,एनएमसीएच के आंदोलनकारी छात्रों को तीन-चार माह तक शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य से निलंबित कर दिया गया है जो अलोकतांत्रिक है।