अग्निपथ पर भाजपा- जेडीयू की तकरार: पटना पहुंचे धर्मेन्द्र प्रधान, सीएम नीतीश से की मुलाकात
पटना: अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। लगातार दूसरे दिन इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में हंगामा होता रहा। इस बीच, एनडीए के घटन दल जेडीयू और बीजेपी के बीच की कड़वाहट आज सदन के अंदर भी दिखीं। दरअसल, आज सदन की कार्यवाही के सेकेंड हॉफ में जेडीयू के विधायक नहीं पहुंचे। ऐसे में ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि धमेंद्र प्रधान बीजेपी और जदयू के बीच की खायी को पाटने की कोशिश हुई। सीएम नीतीश से धमेंद्र प्रधान कई मुद्दों पर चर्चा की। हालाकि जेडीयू की तरफ से इस मुलाकात पर कोई बयान नहीं आया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की बिहार बीजेपी के नेताओं से भी इन सब मुद्दे पर वह विचार विमर्श कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बिहार दौरा निश्चित तौर पर एनडीए गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है। केंद्र की सेना भर्ती के लिए आई अग्निपथ योजना से खटास बढ़ गई है। दरअसल, मंगलवार को दोपहर दो बजे जेडीयू की ओर से सिर्फ सुनील कुमार और मंत्री शीला मंडल सदन पहुंचे थे। लेकिन कुछ देर में ही ये दोनों भी सदन से बाहर निकल गए। जेडीयू के सभी विधायक मुख्य सचेतक श्रवण कुमार के विधानसभा स्थित दफ्तर में बैठे हुए थे। ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में कयासों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि क्या जदयू भी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का साथ दे रहा है? हालांकि बाद में लेसी सिंह ने इस पर सफाई दी।