ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

मिनिस्टर के बेटे ने की बच्चों पर फायरिंग तो भड़की आरजेडी, कहा- मंत्री पुत्र निकाल रहे सुशासन की हवा

पटना: बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे की दबंगई के चलते सूबे में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सरकार विपक्ष के निशाने पर घिर चुकी है। राजद ने इस मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा है कि मंत्री पुत्र सुशासन की हवा निकाल रहे हैं। नीतीश कुमार को सामने आकर इस मामले में जवाब देना चाहिए। वहीं बीजेपी ने कहा है कि उनकी सरकार किसी का भी पक्ष नहीं लेती. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।’जिस क्रिकेट ग्राउंड में खेल होना चाहिए था वहां गोलियां चल रहीं हैं। मंत्री नारायण प्रताप के बेटे लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। इसका तो यही मतलब है कि नीतीश के मंत्री पुत्र सुशासन के दावों की हवा निकाल रहे हैं.’- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता।वहीं राजद के हमले का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार न तो दोषियों को बचाती है और न ही किसी को सताती है।जिस किसी ने फायरिंग की है पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।आपको बता दें कि बिहार के बेतिया में हरदिया गांव के पास मंत्री के बेटे ने फायरिंग की। नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का घर हैं, उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे। जानकारी अनुसार मंत्री जी के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे। लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गये।फायरिंग से बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची अभिभावक भड़क गए। ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया है। जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री साहब के बेटे के ही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.