रोटरी सम्राट के मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में उमड़े मरीज
रोटरी पटना सिटी सम्राट के क्लब अध्यक्ष गोविंद चौधरी के नेतृत्व में आयोजित 24 वें मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के उद्घाटन में मरीजों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण शिविर नही लगा था जिससे काफी मरीज इंतजार में थे। शिविर का उद्घाटन पटना साहिब विधानसभा विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत शिविर के चेयरमैन विजय कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्र 2022-23 के चयनित अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। मंच संचालन संजय सिन्हा तथा राधे राठी कर रहे थे।
आपरेशन के लिए चयनित मरीजों का लेंस लगाकर मुफ्त आपरेशन सिटी चौक स्तिथ गोलवारा नर्सिंग होम में डा अभिषेक गोलवारा के द्वारा किया जायेगा। मरीजों को लेंस, दवा, आपरेशन शुल्कादि मद में किसी प्रकार कोई शुल्क नहीं देना होगा। जानकारी शिविर के सहायक चेयरमैन देवराज बल्लभ ने दी है।
उद्घाटन भाषण संबोधित करते हुए मुख्यातिथि पटना साहिब के माननीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने रोटरी सम्राट के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि – रोटरी सम्राट अपने खर्चे से जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में आंख बनवाकर पुण्य की भागी बन रही है, असल यह काम तो जनप्रतिनिधियों और सरकार का है।
क्लब के वर्तमान सत्र अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि -,आज आंख जांच के लिए सात सौ से अधिक मरीज इकट्ठा हुए थे। जिसमे आंख, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच के बाद तीन सौ पैंतालीस मरीजों का चयन आपरेशन के लिए किया गया है।
शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में सचिव अभिषेक राज,
पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ”’ राजू ‘,संजीव यादव, कुमुद रंजन, विनय लांबा, सुधीर प्रभात,राजेश दीवान, सुनील केशरी, विनोद झुनझुनवाला, राजीव कुमार, अभिषेक पैट्रिक, सुमित चंद्रवंशी, राम कुमार, ओम प्रकाश जायसवाल, प्रवीन जायसवाल, नीलम केशरी, विक्रांत विशाल, ललित अरोड़ा, बिंदेश्वरी कपूर, राजेंद्र प्रसाद, भोला केशरी, ललन कुमार, एहतेशाम हक, दीपक कुमार, सरज कपूर, अभिषेक चौधरी, प्रदीप दोकानिया, रविशंकर प्रसाद, प्रमोद कुमार, युवराज गुप्ता, आदि सक्रिय थे।