मोतिहारी हादसा : ब्लास्ट में चिमनी मालिक के बाद भाई की मौत, अब तक 10 की गयी जान
मोतिहारी। चिमनी ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। सोमवार सुबह पटना एम्स में भर्ती अब्दुल हक की भी मौत हो गई। चिमनी ब्लास्ट में अब्दुल बुरी तरह जख्मी हुआ था। मृतक अब्दुल चिमनी मालिक नुरुल हक का भाई है। बीते रविवार को चिमनी मालिक नुरुल हक की भी मौत हो गई थी। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया है। इससे पहले आठ लोगों की मौत की सूचना थी। चिमनी मालिक और उसके भाई की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले हादसे में रामगढ़ प्रखंड के तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। जिनकी पहचान प्रखंड के नरीरगिर गांव में 15 वर्षीय मो. साजिद, 30 वर्षीय अनिल बैठा और मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई थी। जबकि बीते शनिवार मोतिहारी अस्पताल में भर्ती एक मजदूर की मौत होने की पुष्टि हुई थी। इस तरह अब तक हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।