प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक कर्नाटक रवाना
पटना – राष्टीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतू प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक को युवा आवास पटना से प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने ने कहा कि भारत संसार का सबसे युवा देश है । युवाओं में अदम साहस और शक्ति को सकारात्मक दिशा में उन्मुख कर हम दुनिया के अग्रणी देशों में सुमार हो सकते है । युवाओं से नशा और अपराध मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया । इस मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के मुख्य स्वयसेवक दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 26बा राष्टीय युवा महोत्सव का आयोजन हुबली धड़वार ,कर्नाटक में किया जा रहा है । जिसमे खुसरूपुर के ऋतिक राज वर्मा, सोनू कुमार,आदित्य कुमार गुप्ता ,राहुल कुमार का चयन नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने किया । महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक चलेगा में जिसमें ये युवा बिहारी व्यंजन का स्टॉल लगायेंगे जहाँ बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा का स्वाद देस भर से जुटे लोग ले सकेगें । महोत्सव में पेंटिंग, लोक कलाओ, फोटोग्राफी, भाषण ,खेल कूद समेत कई विषयों पर प्रतियोगिता होगी । युवाओं को अपना कौशल दिखाने का यह बहुत बड़ा मंच है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युवाओं को लेकर सार्थक प्रयास कर रहे हैं । मौके पर प्रेरणा विजय,शशी शेखर, निखिल राज,समेत दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।